विदिशा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि अपात्रताधारी बीपीएल सूची में कदापि शामिल ना रहें। उन्होंने परीक्षण कर बीपीएल सूची से अपात्रों के नाम हटाने और समग्र आईडी से नाम विलोपित करने के निर्देश पूर्व में ही दिए गए थे उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में क्या-क्या कार्यवाही राजस्व अधिकारियों द्वारा की गई है कि जानकारी आज टीएल बैठक में एसडीएमों द्वारा प्रस्तुत की गई है। बैठक में बताया गया कि परीक्षण उपरांत नौ हजार 185 अपात्र पाए गए है इन सभी को बीपीएल सूची से विलोपित करने की कार्यवाही क्रियान्वित है। एसडीएमवार की गई कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि विदिशा में 2641, ग्यारसपुर में 1100, बासौदा में 700, कुरवाई में 1000, लटेरी में 463, सिरोंज में 1159 तथा शमशाबाद में 1022 परीक्षण उपरांत बीपीएल सूची में अपात्र पाए गए है जिन्हें सूची से पृथक कर समग्र आईडी से नाम विलोपित करने की कार्यवाही क्रियान्वित है। -
परीक्षण उपरांत बीपीएल सूची से नाम हटेंगे